
तिल्दा में मिली एक और कोरोना संक्रमित व्यक्ति, कुल मामले हुए 4.
global36garh न्यूज से विनय झा की खबर
तिल्दा – सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, तिल्दा में मिली एक कोरोना संक्रमित महिला । यह महिला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तिल्दा जो कि तिल्दा नेवरा थाने के ठीक सामने हैं वहां पर पदस्त एक महिला जो डेटा एंट्री ऑपरेटर का कार्य करती थी वह आज कोरोना संक्रमित निकली । यह महिला रायपुर निवासी है और रायपुर से तिल्दा अन्य 4 लोगों के साथ कार में आना जाना किया करती थी । तिल्दा ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. सिन्हा जी ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि यह युवक्ति डेटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर पदस्थ है ।युवक्ति के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पूरे अस्पताल को बंद कर दिया गया है ।इस संक्रमित महिला को रायपुर भेजने की तैयारी की जा रहीं है एवं रायपुर में इसकी सूचना दे दी गई है जिसके बाद रायपुर से गाडी लाया जा रहा है जिसमे इस महिला को ले जाया जाएगा । इसी के साथ तिल्दा में कुल 3 कोरोना संक्रमित जिसमे से पिछले कुछ दिनों पहले मिली दोनों महिला ठीक होकर अपने घर वापस आचुकीं है एवं 1 महिला आज संक्रमित मिली । साथ ही साथ एक प्रवासी मज़दूर ग्राम किरना का था वह भी स्वस्थ होकर घर वापस आचुका है । अब कुल 3 स्वस्थ एवं 1 कोरोना संक्रमित व्यक्ति है ।
Live Cricket
Live Share Market