बिलासपुर 12 जून2020। सिम्स चिकित्सालय में कोरोना संक्रमण के संभावित मरीजो के संपर्क में आने वाले स्टॉफ नर्सो व स्वस्थ कर्मचारीयो की आर टी पी सी आर जांच के लिए प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष रविन्द्र तिवारी ने इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रमोद महाजन से भेंट कर ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन में संघ के अध्यक्ष ने लिखा है कि कॅरोना ओपीडी व आइसोलेशन वार्ड में 17 दिनों तक अपनी सेवाएं देने वाले 22 स्टॉफ नर्सो एवं 14 चतुर्थ श्रेणी ने सम्भावित कोरोना मरीजो के बीच उनके संपर्क में रहते हुए अपनी सेवाये दी है एवं 17 दिनों बाद उन्हें 3 दिनों की होम कोरेन्टीन में भेजने का सिम्स प्रशासन द्वारा निर्देश दिया गया है। जबकि छत्तीसगढ़ शासन के पत्र क्रमांक 570/नि.स/स/स्वा/2020 नाव रायपुर दिनांक 20/05/2020 के आदेश का हवाला देते हुए कहा गया कि पत्र के अनुसार कोरेन्टीन करना था व रिपोर्ट आने के बाद ही घर जाने दिया जाना था। किन्तु सिम्स प्रशासन द्वारा कोविड 19 की गाइड लाइन की अवहेलना की जा रही है। जिससे कर्मचारी सहित परिवार वाले ,आस पास पड़ोस के लोग संक्रमित होने की संभावना बनी हुई है । इस लिए संपर्क में आये हुए सभी मेडिकल स्टाफ की सेम्पलिंग कराई जाय।
डॉ. प्रमोद महाजन मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी, बिलासपुर (छ ग)
जिस पर मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रमोद महाजन ने कहा कि अगर स्टॉफ में कोई भी लक्षण दिखाई दिए जाते है तो तत्काल उनकी जांच के लिए सेम्पल ली जाएगी व उनको कोरेन्टीन किया जायेगा।