बिलासपुर 12 जून 2020। कोरोना वायरस से बचाव के लिए सामाजिक संस्था द्वारा स्वंय आगे बढ़कर आर्थिक सहयोग देने का सिलसिला जारी है। आज डोमार, हेला, मखियार, और सफाई पेशेवरो को प्रतिनिधि संस्था सुदर्षन समाज के अध्यक्ष श्री राकेश कुमार समुद्रे एवं उनके पदाधिकारीगण जिला कलेक्टर श्री सांरांष मित्तर के हाथों मुख्यमंत्री राहत कोष में सुदर्शन समाज द्वारा संग्रहित कुल नगद राशि 14,034/- शब्दों में चौदह हजार चौतीस रूपये प्रदान की।