भिनोदा में 36 लोगों का लिया गया था सैंपल सभी का रिपोर्ट निगेटिव आया।। राहत भरी खबर।।
बलौदाबाजार – बिलाईगढ़ ब्लॉक के स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक राहत भरी खबर मिली है।
ज्ञात हो कि ग्राम भिनोदा में विगत दिवस एक संक्रमित मरीज मिला था जिसके कारण क्षेत्र में दहशत फ़ैल गया था।
लेकिन उसके साथ सम्पर्क में आए सभी 36 लोगो की जांच के लिए सैंपल लिया गया जो रायपुर भेजा गया था जिस्का रिपोर्ट आ गया है सभी का रिपोर्ट निगेटिव आया है।उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार आज सभी को डिस्चार्ज भी कर दिया है।निगेटिव आने से सभी ने राहत सांस ली।
Live Cricket
Live Share Market