बलौदाबाजार – बिलाईगढ ब्लाक के नगर भटगांव निवासी रमेशचंद आजाद ने 18 मार्च 2019 दीपक अजय, पटवारी गणेश साहू , नायब तहसीलदार ममता ठाकुर पर षडयंत्र पूर्वक भू अभिलेख से नाम काटने का आरोप लगाते हुए जिसकी शिकायत एसपी, एवं कलेक्टर बलौदाबाजार से कि है। दरअसल मामला नगर पंचायत भटगाव वार्ड नंबर 15 का है, पीडीत रमेशचंद आजाद पिता लच्छीराम नगर पंचायत भटगाव निवासी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि रमेशचंद का चाचा तिरथराम की कोई संतान नही होने एवं उनकी पत्नि दरसमति, नर्मदा व्दारा छोडकर चले जाने के कारण तिरथराम अकेला हो गया था।जिनको खाने पीने- रहन सहन करने में उनको परेशानीयों का सामना करना पड रहा था। ऐसे स्थिति में तिरथराम अपने भतिजा रमेशचंद आजाद के पास रहने लगे। बढते उम्र दराज को देखते हुए रमेशचंद की सेवा जतन से खूश होकर चाचा तिरथराम ने अपनी चल – अचल संपत्ति को रमेशचंद के नाम पर पंजीकृत वसीयतनामा तहसील कार्यालय बिलाईगढ में गवाहों के समक्ष 07 /02/2017 को कराये थे। तिरथराम ने वसीयतनामा में मृत्यु के पश्चात उसकी क्रिया क्रम समाजिक रीति रिवाज के अनुसार रमेशचंद करेगे और मृत्यु के बाद वसीयतनामा के अनुसार तिरथराम की सारी संपत्ति का हक अधिकार रमेशचंद का होगा।वसीयतनामा में तिरथराम ने उल्लेख किया था कि मरणोपरांत रमेश चन्द पटवारी से प्रपर दिखाकर भू अधिकार अभिलेखों में तिरथराम का नाम कटवाकर अपना नाम जोडवा लेंगे। तिरथ राम की निधन 28-05 -2018 को हो गया , मृत्यु होने के कुछ माह बाद रमेशचंद की वसीयत नामा वाले मकान को तोडकर उसके चाचा शशिकिरण ने प्रधानमंत्री आवास बनाना शुरू कर दिया। इस बात की जानकारी रमेशचंद को होने पर चाचा शशिकिरण को भवन नही बनाने के लिए बोला गया तो शशिकिरण रमेशचंद को गाली गलौज मारपीट की धमकी देने लगा।
रमेशचंद ने इसकी शिकायत, नगर पंचायत भटगाव तथा नायब तहसीलदार भटगांव को भवन बनाने में रोक लगाने एव वसीयतनामा के अनुसार वसीयत नामांतरण करने के लिए आवेदन किया। लेकिन नायब तहसीलदार, पटवारी की मिलीभगत से जाल साजी पूर्वक अनावेदक के पक्ष में सुनवाई कर प्रकरण को बंद कर दिया गया। पीडीत रमेशचंद ने आगे बताया कि बी वन की नकल हल्का नं.29 राजस्व मंडल भटगांव तहसील बिलाईगढ का वर्ष 2017-18 कि नकल दिनांक 27-02-2018 का नकल लिया गया। जिसमें लक्ष्मी राम, तिरथराम,शशिकिरण, दुसिला सभी का नाम खाता में शामिल बता रहा है। तथा पुरानी पर्ची में सभी का नाम सम्मिलित दर्ज है।आवेदक रमेश चंद ने बताया कि चाचा शशिकिरण का पुत्र दीपक अजय ,हल्का पटवारी गणेश राम साहू , के साथ पटवारी कार्यालय में काम करता है। और मेरे पिता लच्छीराम व चाचा तिरथराम का नाम षडयंत्र और सुनियोजित पूर्वक साजिश रच कर मेरा नाम विलोपित कर दिया गया है।
बलौदा बाजार कलेक्टर को भेजा गया शिकायत पत्र।।
जिसमें पटवारी गणेश राम साहू एवं नायब तहसीलदार ममता ठाकुर का सहयोग है। जिसकी जानकारी भुईया (भू. अभिलेख कम्प्यूटरीकरण छ.ग.) से बी वन नकल लेने से हुई है।और वसीयतनामा नामांतरण के लिए दर दर तहसीलदार, एसडीएम कार्यालय का चक्कर लगाने के लिए मजबूर हैं। रमेशचंद ने कलेक्टर, एसपी, एसडीएम से जांच कर दोशियों पर उचित कार्रवाई कर न्याय दिलाने की मांग की है।इस संबंध में पटवारी हल्का नम्बर 29 के गणेश राम साहू ने बताया की आवेदक ने अपने दावा पत्रक में (हक अधिकार के आवेदन में) खसरा नंबर उल्लेख नहीं करने से उन्हें चल अचल सम्पत्ति नहीं मिल पाई है यदि संबंधित पक्षकार को संपत्ति में अधिकार चाहिए तो न्यायालय में याचिका दायर कर सकते हैं।वहीं इस सम्बन्ध में उप तहसील भटगांव की नायब तहसीलदार ममता ठाकुर से उनके मोबाइल से जानकारी के लिए संपर्क करना चाहा तो उन्होंने मोबाइल रिसीव नहीं किया।