बिलासपुर 9 जून 2020। एकलव्य आदर्ष आवसीय विद्यालय, डोंगरिया विकास खण्ड मरवाही एवं एकलव्य आदर्ष आवसीय विद्यालय पेण्ड्रा में वर्ष 2020-21 हेतु कक्षा 6वीं में अनुसूचित जनजाति विद्यार्थियों के प्रवेष परीक्षा 11 जून 2020 को प्रातः 10ः30 से 12ः30 बजे तक निर्धारित की गई थी। इस तिथि में परिर्वतन किया गया है। अब यह परीक्षा 26 जून 2020 को प्रातः 10ः30 से दोपहर 12ः30 बजे तक होगी। परीक्षा हेतु पात्र विद्यार्थी अपने रोल नंबर आदि की जानकारी संबंधित विकास खण्ड षिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकते है।