बिलासपुर 8 जून 2020। कॅरोना संक्रमण को देखते हुए प्रभारी मंत्री द्वारा DMF की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ली जाएगी।
जिला खनिज संस्थान न्यास द्वारा कराए जाने वाले कार्यों की वार्षिक/त्रिवार्षिक योजना तैयार करने ,कार्यो की प्राथमिकता तय करने व शासकीय परिसद से अनुमोदन प्राप्त करने हेतु प्रस्तावित वार्षिक कार्ययोजना 2020-21 को अंतिम स्वरूप प्रदान किया जाना प्रस्तावित है। जो प्रभारी मंत्री व पदेन (शासी परिषद) की अध्यक्षता में कल मंथन सभाकक्ष में सुबह 11.30 बजे आयोजित की गई है। जिसे प्रभारी मंत्री व पदेन अध्यक्ष विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लेंगे । इस बैठक में जिले के सभी छह विधानसभा के विधायको को (शासी सदस्य) के रूप में आमंत्रित किया गया है।