
छत्तीसगढ़ बिलासपुर जिले के मस्तूरी क्षेत्र में शासकीय उचित मूल्य दुकान में सरकारी रेट से अधिक रेट में बेच रहे 12 संचालकों को निलंबित कर, एसडीएम ने की कार्यवाही
छत्तीसगढ़ बिलासपुर जिले के मस्तूरी क्षेत्र में शासकीय उचित मूल्य दुकान में सरकारी रेट से अधिक रेट में बेच रहे 12 संचालकों को निलंबित कर दिया है | जिसे परेशान होकर ग्रामीणों की शिकायत लगातार फूड इंस्पेक्टर आशीष दीवान को शिकायत मिल रही थी जिसके प्रतिवेदन पर एसडीएम मोनिका वर्मा तय समय पर डिमांड ड्राफ्ट की राशि जमा नहीं करने पर ताबड़तोड़ कारवाही करते हुए मस्तूरी जनपद क्षेत्र के 12 शासकीय उचित मूल्य दुकानों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है l गौरतलब है कि खाद निरीक्षक आशीष दीवान को विकासखंड मस्तूरी में आए केवल 3 माह हुए है किन्तु उन्होंने पदस्थापना से आज प्रयत्न क्षेत्र के 12 उचित मूल्य की दुकानें को निलंबित करने हेतु प्रतिवेदन एसडीएम को प्रस्तुत किया जिसके आधार पर उन सभी 12 उचित मूल्य दुकानों पर निलंबन की कार्यवाही की गई
उचित मूल्य दुकानों के नाम इस प्रकार है
1. धनगवा
2. ठाकुर देवा
3. जुनवानी
4. बकरकुदा
5. मल्हार
6. कर्रा
7. खपरी
8. जैतपुरी
9. लिमतरा
10. सोनसरी
11. चिसदा
12. केवटाडिह टागर