
मुगेली मे मिला एक और कोरोना मरीज, अब मरीजों की संख्या बढ़कर 42 हुई ।
avatar user=”Lalit” size=”thumbnail”]global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर[/avatar]
मुंगेली– छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है देर रात मुगेली में भी 1 करोना मरीज पोजेटिव पाया गया है।
इस तरह से अब प्रदेश में कोरोना मरीज़ो की संख्या बढ़कर 42 हो गई है।
ये प्रवासी मजदूर आगरा से हाल ही में मुगेली आया था जिसे कोरेन्टीन में रखा गया था जाँच में रिपोर्ट पोजेटिव आई इस तरह से अब एक्टिव मरीजो की संख्या बढ़कर 42 हो गई है।
मुगेली में पायें गए मरीज को आज बिलासपुर के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।
।
Live Cricket
Live Share Market