कोटा से आये बच्चों के लिए एईसीएल ने 20 लाख रुपये जारी किए
बिलासपुर: कोटा से आये बच्चो को प्रशासन द्वारा कोरेन्टीन में रखा गया है इनके रहने खाने की व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन द्वारा एस ई सी एल से मदत की मांग की गई थी जिसे तत्काल स्वीकार करते हुए एसईसीएल ने अपने सीएसआर मद से 20 लाख रुपये स्वीकार करते हुये एक अनुमोदन पत्र कलेक्टर को भेजा है। जिसमे उसने कहा है कि 20 लाख की राशि छात्रों के लिए तत्काल एक मुश्त जारी की जाती है।इस फंड का उपयोग प्रशासन द्वारा छात्रों के खाने पीने,रहने,इलाज व अन्य व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन व नगर निगम द्वारा संयुक्त रूप से किया जावेगा है साथ ही कुछ नियम शर्तो का विवरण भी है।
एसईसीएल द्वारा की गई इस मदत पर शहर विधायक शैलेश पांडेय ने हार्दिक आभार जताया हैं।
Live Cricket
Live Share Market