प्रतिक्षा बस स्टैंड हो रहा है खंडहर में तब्दील

लक्ष्मीकांत सूर्यवंशी मस्तूरी

चन्द्रपुर,जांजगीर चाम्पा 24 अक्टूबर 2020 -जांजगीर जिले के चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत अड़भार में बरसों से निर्मित प्रतिक्षा बस स्टैंड देखरेख के अभाव में खंडहर में तब्दील हो रहा है नगर पंचायत के उदासीनता के कारण 13 वर्षों से प्रतिक्षा बस स्टैंड उपेक्षित पड़ा हुआ है हम आपको बता दें कि नगर पंचायत अड़भार के लिए प्रतीक्षा बस स्टैंड का निर्माण सन 2007 एवं 2008 में राशि लगभग 17 लाख रुपये में नगर पंचायत द्वारा कराया गया था जो आज तक उपयोग में नहीं लाया गया जबकि 13 साल होने के बाद भी लाखों से निर्मित प्रतीक्षा बस स्टैंड आज तक शुरू नहीं किया गया वही बस स्टैंड के आसपास कचरे का ढेर है एवं साफ सफाई के एवं देखरेख के अभाव में बस स्टैंड दम तोड़ रही है आज तक बस स्टैंड में एक भी बस नही रुका है।

 

नगर पंचायत से दूर मैदान में प्रतीक्षा बस स्टैंड बनाया गया था ताकि बस स्टैंड में बस रुके आम यात्रियों को इसका फायदा मिले परंतु यहां सब उल्टा साबित हो रहा है बल्कि प्रतीक्षा बस स्टैंड अब खंडहर में तब्दील हो रहा है दीवारों में दरार आ चुकी है छत से बारिश में पानी टपकता है दरवाजे टूट रहे है साथ ही अब बस स्टैंड असामाजिक तत्वों का अड्डा बन रहा है शाम को शराबी यहां जाम छलकाते हैं इस रास्ते पर आम लोगों का चलना दुश्वार हो गया है मनचलों का अड्डा बन चुका है।

 

 प्रतिक्षा बस स्टैंड विद्युत की व्यवस्था नहीं है जिस कारण असामाजिक तत्वों का आना जाना बढ़ रहा है।प्रतिक्षा बस स्टैंड के चारों तरफ कचरे का ढेर लगा हुआ है।नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा प्रतीक्षा बस स्टैंड के प्रति कोई ध्यान नहीं दिया गया जिस कारण बस स्टैंड जर्जर हो रहा है।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close