
छत्तीसगढ़ के लिए एक बुरी खबर । सुरजपुर में पाए गए 10 संदिग्धों में तीन लोगों को कोरोना पॉजिटीव की पुष्टि
- रायपुर 30 अप्रैल, 2020। छत्तीसगढ़ के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। सुरजपुर में पाए गए 10 संदिग्धों में तीन लोगों को कोरोना पॉजिटीव की पुष्टि हुई है। जबकि एक व्यक्ति का फिर से टेस्ट किया जाएगा। बाकी सभी निगेटिव आने वाले व्यक्तियों को क्वारेंटाइन में रखा जाएगा।
- छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 5 हुई। इससे पहले इन सभी की टेस्टिंग रैपिड किट से हुई थी। रैपिट किट में 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी थी, जिसके बाद कंफर्मेंशन के लिए जिला प्रशासन की टीम ने जांच के लिए सभी मरीजों को रायपुर एम्स लाया था, जहां इन सभी की RT-PCR टेस्ट करायी गयी, जिनमें 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है।
मेडिकल बुलेटिन-एम्स रायपुर में सूरजपुर के 10 सैंपल का कंफर्मेटरी टेस्ट किया गया। इनमें से 03 पॉजीटिव पाए गए हैं। छह रोगियों को क्वारेंटाइन किया जा रहा है जबकि एक रोगी का टेस्ट दोबारा करने का निर्णय लिया गया है।#IndiaFightsCoronavirus #CoronaWarrior
— AIIMS Raipur CG (@aiims_rpr) April 30, 2020
Live Cricket
Live Share Market