बिलासपुर 26 अप्रैल 2021।आपको जानकर हैरत होगी कि ट्रैफिक पुलिस में पदस्थ आरक्षक शैलेन्द्र सिंह बहुत ही सुरीले आवाज़ के मालिक है। उनकी आवाज़ में ऐसी जादू है कि कोई एक बार उनकी आवाज़ में कोई गाना सुन ले तो लगता है कि बस सुनता ही चला जाय।
किशोर कुमार की आवाज में वे गाना इतना सुंदर गाते की आपको पता ही नही लगेगा कि ये आवाज आख़िर किसकी है.. ! कुछ पलों के लिए लगेगा कि जैसे कि आप कोई रिकॉर्डिंग सुन रहे हो ।
चलिए आइए..!आज हम उनकी आवाज़ में सुनाते है आपको ‘किशोर दा’ का गाया हुआ फ़िल्म ‘इम्तहान’ का एक बेहतरीन गीत……..