
बैंगलूरू भ्रमण कर लौटे आदिवासी युवा
नारायणपुर 04 अप्रैल 2022 l सेनानी 53वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल व नेहरू युवा केन्द्र संगठन जिला कांकेर के सहयोग से जिला नारायणपुर के 10 आदिवासी युवा ( 05 युवक एवं 05 युवतियाँ) 13वें आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के अर्न्तगत बैंगलुरु (कर्नाटक) का भ्रमण कर बीते 3 अप्रैल को नारायणपुर सकुशल पहुंचे। नेहरू युवा केन्द्र संगठन बैंगलुरु के तत्वाधान में 25 मार्च से 31 मार्च तक विभिन्न प्रकार के आदिवासी कला संस्कृति कार्यक्रम आयोजित किये गये।
इस अवसर पर श्री पदम सिंह बग्गा, द्वितीय कमान, कमान अधिकारी एवं श्री सैंम प्रसाद शर्मा, उप सेनानी द्वारा दल को सम्बोधित किया गया। सम्बोधन के दौरान कमान अधिकारी द्वारा भ्रमण के प्रयोजन के बारे में बताया कि नक्सल ग्रस्त सुदूरवर्ती क्षेत्र के युवाओं के हृदय में देश के प्रति सम्मान, राष्ट्र निर्माण व देश सेवा की भावनाओं को जागृत करवाना एवम् दूसरे राज्यों की संस्कृति, परम्पराओं एवं ऐतिहासिक धरोहर के बारे में परिचय करवाना है, जिससे राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोया जा सके। आदिवासी युवाओं को असमाजिक तत्वों से दूर रहने, उनके वैचारिक सिद्धान्तों को नकारने तथा अशिक्षितो को शिक्षा के लिये प्रेरित किया साथ ही सभी युवाओं से अपील की कि नक्सलियों, माओवादियों के बहकावे में न आये और जिन युवाओं का नक्सलवाद की तरफ झुकाव है उन्हें राष्ट्र में शामिल होने के लिये प्रेरित करे।