
बिलीवर्स ईस्टर्न चर्च कसडोल ने बांटे मास्क
कोरोना से बचाव और लॉक डाऊन का पालन करने किया जनसमुदाय से अपील
(मोती लाल बंजारे)
02/04/2020
कसडोल (बलौदा बाजार) बिलीवर्स ईस्टर्न चर्च कसडोल के पास्टर श्री अमित लास्कर ने बताया कि अमेरिका जैसे विकसित देश में नर संहार का सबब बन चुकी किल्लर कोरोना, भारत देश में भी अब कहर छोड़ रही है । जबकी भारत संयुक्त परिवार वाला देश है। कुछ दिन पहले ही छ.ग समेत अन्य राज्यों के प्रवासी मजदूर अपने अपने गाँव में आ रहे है । वे सब एक ही घर तथा सीमित साधनों के साथ अपना जीवन यापन करती है, जिससे संक्रमण का खतरा और गहराता जा रहा है । who के मुख्य वैज्ञानिक डाक्टर श्रीमती सौम्या स्वामिनाथन ने भी गाँओ में सोसल डिस्टेंसींग की कमी को, चिंता का विषय बताया है। उक्त तथ्यों को गंभीरता से लेते हुए कसडोल नगर पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती नीलू चंदन साहू एवं कसडोल थाना प्रभारी डी.बी उईके जी को पास्टर श्री अमित लास्कर द्वारा ग्रामीण छेत्र हेतू 250 मास्क एवं अन्य को 100 मास्क वितरण किया गया, बिलीवर्स ईस्टर्न चर्च कसडोल
कोरोना की लड़ाई में अपनी छोटी सी भूमिका निभाना चाहते है । उन्होंने यह भी बताया इस प्रकार से सेवा भावना की प्रेरणा उन्हें उनके बिलीवर्स ईस्टर्न चर्च के संस्थापक आत्मिक पिता
मोरान मोर एथेनेशियास योहन प्रथम मेट्रोपॉलिटन से मिलती है ।
इस कार्य में कार्यक्रम में उनके मुख्य सहयोगी रहे बिसप याकूब मोर थिओफेनस, श्रीमती गायत्री लास्कर, सीओ भूपेंद्र सोनवानी सूरजपुर, ईश्वरी खूंटे (डिप्टी रेंजर )पिंटू साहू, गुनी साहू पार्षदवार्ड 09 , नीरेंद्र क्षत्री पार्षद वार्ड 11 विष्णु गहिरवार (स्वछता निरीक्षक ) बद्री साहू, लुकेश यादव ,हरि केवर्त्य , राजू साहू आशीष मिश्रा, दीपक साहू , हेम कुमार जोशी स्टेनो जिला एवं सत्र न्यायालय रायपुर, श्रीमति लक्ष्मी साहू , रानू केवट, दीपक मानिकपुरी, सतरूपा साहू, रश्मि लकड़ा शिक्षिका,मंतोषी कुर्रे , राजेश साहू, रमेश कैवर्त्य, सुशील डहरिया एवं अन्य सहयोगियों विश्वासीगड का विशेष समर्थन से उक्त समाज कल्याण का कार्यक्रम किया गया ।