ब्रेकिंग न्यूज़:अवैध रेत उत्खनन का चल रहा खेल,बिना किसी रॉयल्टी लाखो का रेत खनन —— संजीव खरे
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे संयुक्त प्रदेश महासचिव संजीव खरे,अवैध रेत उत्खनन पर जल्द लगाए अंकु
पामगढ़ 17 अक्टूबर 2022/जांजगीर जिले के पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हो रहे अवैध रेत उत्खनन पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे,के प्रदेश महासचिव संजीव खरे ने कहा की जीवन दायनी कही जानी वाली महानदी का सीना इन दिनों रेत माफिया छलनी करने में लगे है. महानदी से रेट को निकाल कर अवैध रूप से देवरी में डंप कर रखा गया है,जो की अत्यधिक मात्रा में है,जिसकी अंदाजा लगाए तो लग भग पांच हजार ट्रीप हाईवा में होगा,जिसे बिना किसी रॉयल्टी के भारी दामों पर बेचा जा रहा है,ऐसा नहीं है की इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को नही है,क्यों की अधिकाश रेत लोड गाड़ी पामगढ़ मुख्यालय होकर ही गुजरते है,लेकिन पामगढ़ मुख्यालय में बैठे अधिकारी मुंह में घी जमाए बैठे हुए है,क्यों की अभी जो रेत नदी से निकाला जा रहा है वह पूरी तरह से अवैध तरीके से खनन किया जा रहा,क्यों की रेट खनन करने का ठेका खत्म हो गया है और नया ठेका नही हुआ है,फिर भी रेट माफियाओं ने बिना किसी डर के महानदी का सीना चीर कर रेत की अवैध खनन कर उसे उच्च दामों में बेच रहे हैं।
रोजाना रेत का अवैध तरीके से खनन का खेल लगातार जारी है
नदियों में अवैध रूप से चल रहे रेत उत्खनन कार्य से जहां शासन को लाखों रुपए के रॉयल्टी का नुकसान हो रहा है, वहीं दूसरी ओर पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचने का अंदेशा है. इसके साथ ही नदियों के अस्तित्व पर संकट भी गहराता जा रहा है. कई जगह नदियों में रेत की खदान इतने ज्यादा बढ़ गए है कि वहां गर्मी के दिनो मे जनजीवन पर भी इसका असर दिखने को मिल सकता है. जानकारी के मुताबिक रेत के इस अवैध कारोबार में पामगढ़ विधानसभा के तनौद और देवरी गांव के दबंगों, नेताओ का खेल चल रहा है, जो दिन और रात रेत का अवैध कारोबार चला रहे है. संजीव खरे ने बताया के कही इसकी शिकायत ग्रामीणों ने रेत खनन का विरोध भी किया जाता है तो उन्हें दबंग और नेताओं द्वारा धौंस देकर डराया जाता है ।संजीव खरे का कहना है कि अगर इस अवैध रेत उत्खनन पर किसी प्रकार का कार्यवाही नहीं किया जाएगा तो जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के द्वारा अवैध रेत उत्खनन करने वाले लोगों के खिलाफ पामगढ़ विधानसभा की भेंट मुलाकात कार्यक्रम जो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कोनारगढ़ में होने जा रहा है जिसमें मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाकर इसका विरोध किया जाएगा। अवैध रेत उत्खनन कार्य को रोकने के लिए पामगढ़ तहसीदार को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के पदाधिकारियों ने लिखित में आवेदन दिया है,जिसमे मुख्य रूप से संजीव खरे संयुक्त महासचिव जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे,किरण कठौतिया जिलाध्यक्ष , पीताम्बर साहू जिला उपाध्यक्ष,गजानंद साहू,ओमप्रकाश कश्यप विधानसभा अध्यक्ष,दिनेश खूंटे,चुन्नीलाल पटेल उपस्थित रहे।
अश्वनी चंद्रा तसीलदार पामगढ़,,,
इस मामले में जानकारी लेने के लिए दो बार फोन किया गया लेकिन तसीलदार द्वारा फोन रिसीव करना मुनासिव नही समझा।