
रायगढ़ में मिला एक कोरोना पोजेटिव मरीज… देर रात खबर आई
रायगढ़- रायगढ में 1 कोरोना मरीज पाया गया है ।रायगढ़ में अब कोरोना पोसेटिव मरीजो की संख्या बढ़कर 11 हो गई है।बताया जा रहा है कि आज मिले कोरोना मरीज की मुम्बई ट्रेवल की हिस्ट्री पाई गई है जिन्हें कोरेन्टीन में रखा गया था हाल ही में जिसकी रिपोर्ट पोस्टिव आई है।
जिले में कापू के रतनपुर के क्वरेंटाईन सेन्टर में 25 मई को मुम्बई से आए एक मजदूर युवक का टेस्ट कोविड पॉजिटिव मिला। जिले में कुल 11 एक्टिस केस।
-बाहर से आए लोगों की सूचना जिला प्रशासन/कोविड हेल्पलाइन 104/पुलिस कंट्रोल रूम को दें।
-सार्वजनिक जगहों में भीड़ न लगाएं।— Santosh K Singh (@SantoshSinghIPS) May 25, 2020
Live Cricket
Live Share Market