शिवरीनारायण 24 नवम्बर 2020 – 22 नवंबर को नगरिय प्रशासन मंत्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया के नगर आगमन पर केरा चौक में प्रबुद्ध जनों ने उनका भभ्य स्वागत किया, तथा अवगत कराते हुए उन्हें एक मांग पत्र सौंपा कि केरा चौक में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के जन्म शताब्दी वर्ष 1991 से उनकी मूर्ति स्थापना के लिए चिन्हांकित है, तथा नगर का यह वार्ड अंबेडकर वार्ड के रूप में शासकीय रिकॉर्ड में अंकित भी हो चुका है।इस चिन्हांकित स्थल पर डॉ. बाबा साहब की एक तस्वीर रखी गई थी। जिस पर माननीय डहरिया ने माल्यार्पण करते हुए सादर नमन किया। इसके बाद अध्यक्ष नगर पंचायत श्रीमती अंजनी मनोज तिवारी, उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव , पार्षद मनोज तिवारी, वार्ड 10 पार्षद निरंजन कश्यप, सरोज सारथी, आदि सैंकड़ों प्रबुद्धों ने डहरिया जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
डॉ. डहरिया ने ज्ञापन का अवलोकन कर अफसोस जाहिर करते हुए 29 साल पुराने चिन्हांकित इस स्थल पर आगामी 14 अप्रैल 2021 तक मूर्ति स्थापित करने का निर्देशित किया। माननीय मंत्री के इस निर्देश और त्वरित पहल की खुशी में उपस्थित जनों ने उनके तथा बाबा साहेब अंबेडकर अमर रहें के नारे लगाए। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्त्ता मनोज दिवाकर , संत धयानी मनोज जांगड़े , कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनु जाती गजेंद्र जांगड़े , कमला खूंटे , विभीषण पात्रे , मुकेश रात्ररे, जग्गा, विक्की ठाकुर, अजय बंजारे , राजेंद्र घृतलहरे , वीरेंद्र टंडन , आदि उपस्थित थे