बिलासपुर 24 नवम्बर2020।सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सरजू बगीचा में सोमवार की रात 11:30 बजे आदतन अपराधी द्वारा धारदार लोहे की तलवार लेकर राहगीरों को डराया धमकाया जा रहा था। जिसे सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर आज न्यायालय में प्रस्तुत किया है। जंहा से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सरजू बगीचा चौक में धारदार लोहे की तलवार लेकर आदतन अपराधी राजा उर्फ रजनीश ओझा, पिता ईश्वर ओझा ,उम्र 44 वर्ष, निवासी-सरजू बगीचा द्वारा राह चलते राहगीरों को डराया धमकाया जा रहा था। जिससे आम लोग भयभीत हो रहे थे। जिसकी सूचना लोगो ने सिविल लाइन पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुच कर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा और आरोपी के पास से धारदार हथियार को जप्त किया। आरोपी से पूछताछ में पास में रखे हथियार की लाइसेंस या कोई कागजात प्रस्तुत नही किया जा सका। जिस पर सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 25 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जंहा से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
आरोपी के पास से जब धारदार हथियार
उक्त कार्यवाही में सिविल लाइन थाना प्रभारी शानिप रात्रे, प्र आर चंद्रकांत डहरिया, प्र आर जगदीश राठौर, आर समर सिंह, आर पुन्नी खांडे का विशेय योगदान रहा।