ग्राम सलौनी कला में अपहरण कर मारपीट, मोबाईल लूटने का मामला सामने आया है,पीड़ित ने भटगांव थाना मे मामला दर्ज कराया।।
बलौदा बाजार 22 नवम्बर 2020 – विगत 20 नवम्बर को ग्राम सलौनीकला में अपहरण कर मारपीट व मोबाईल लूटने का मामला सामने आया है।पीड़ित कुशल प्रसाद जाटवर पिता समारू लाल जाटवर निवासी सलौनी कला ने इसकी शिकायत थाना भटगांव में कि है।कुशल ने अपना शिकायत पत्र में बताया कि वे और गांव के ही समारु लाल चंद्रा पिता सुंदर लाल चंद्रा चिचोली गिरवानी मुख्य मार्ग में बैठे थे तभी स्कोर्पियो वाहन से रविकांत चंद्रा पिता धनीराम,अभिनव चंद्रा पिता धनीराम,रवि कुमार दिनकर पिता पंचराम और उत्तम दिनकर पिता छोटू सभी सलौनि कला के निवासी हैं ने गाडी से उतरकर सुंदर लाल चंद्रा को स्कोर्पियो में जबरदस्ती बिठाने का प्रयास किया लेकिन वे किसी तरह भागने मे सफल रहा वहीं वे कह रहे थे हम पुलिस वाले भटगांव थाना से आए हैं तुम लोग पेशी में क्यों नहीं जाते कहकर गाली गलौज कर रहे थे।वहीं कुशल प्रसाद जाटवर को अपने वाहन पर बिठाकर उनके साथ मारपीट,गाली गलौज की गई इस मारपीट मे कुशल जाटवर के बाया कान में अंदरूनी चोट आने से कम सुनाई पड़ रही है,गले में,दाहिना तरफ के जबड़े में आंतरिक चोटे आई है।कुशल ने आगे बताया कि उस दौरान उनके रेड मि 4 जी मोबाईल जिसका एयरटेल नंबर 9981636962 है को बदमाशों ने लूट लिया जो बंद बता रहा है।इस तरह मै भी उनके चंगुल से जान बचाकर भागा नहीं तो उस दिन मेरी हत्या कर दी जाती।कुशल ने ऐसी घटना को अंजाम देने वालों पर थाना प्रभारी भटगांव से त्वरित कड़ी कार्रवाई करने कि मांग कि है।
Live Cricket
Live Share Market