बिलासपुर 22 नवम्बर 2020। प्रदेश की भुपेश सरकार किसानो के हितों के लिए वचनबद्ध है। छत्तीसगढ़ प्रदेश के किसानों के हितों को कभी अनदेखा नही किया जाएगा। भुपेश सरकार 1 दिसंबर से प्रत्येक किसानो की धान की खरीदी करने जा रही है। किसानों को किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नही है। उक्त बातें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष विनय शुक्ला ने कही।
शुक्ला ने आगे कहा कि सरकार 2500/- देने का जो वादा छत्तीसगढ़ के किसानों से जो किया है वह पूरा करेगी। किसानों को मिलने वाला समर्थन मूल्य 1865/- रुपये का भुगतान तात्काळ होगी। तथा बाकी का बचा हुआ राशि सरकार द्वारा किसानों को “राजीव किसान न्याय योजना” के अंतगर्त सीधें किसानो के खाते में ट्रांसफर करेगी।