●कोरोना गाइड लाइन का पालन कराने एसपी, सीएसपी, डीएसपी, थाना प्रभारी सभी उतरे सड़को पर ●पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में 30 से अधिक टीमें बनाई गई ●मास्क न लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले 1000 से अधिक लोगों पर हुई चालानी कार्यवाही
बिलासपुर 08 अप्रेल 2021।जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए पुलिस अधीक्षक व जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी, चौकी प्रभारीयो के द्वारा अपनी अपनी टीमो के साथ अपने अपने क्षेत्रो में आज सुबह से ही विशेष अभियान चलाया ।
पुलिस ने अपने इस अभियान में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने एवं भीड़ से बचने के लिए माइक के माध्यम से सभी क्षेत्रों में अनाउंसमेंट कराया एवं कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं करने वाले लगभग 500 लोगो के विरुद्ध चालान की कार्यवाही भी की ।
जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कल सुबह 11:00 बजे से पुलिस की 30 से अधिक टीमें जिले के सभी प्रमुख बाजारों, बस स्टैंड भीड़ भाड़ वाली जगहों व अन्य स्थलों पर अनाउंसमेंट करते हुए लोगों से मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की । इस दौरान अलग- अलग स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने वालों एवं मास्क ना लगाने वाले लगभग 1000 से अधिक लोगों के खिलाफ पुलिस ने चालानी कार्यवाही भी की।
शहर की सभी दुकानें 7:00 बजे तक बंद कर दी जाएगी सिर्फ होटल, रेस्टोरेंट व ढाबा को रात 09 बजे तक खोले रखने की छूट दी गई है। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन बहुत सख्त रवैया अख्तियार किया हुआ है ऐसे में अगर कोई भी कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करता है तो प्रशासन द्वारा उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।