रायपुर 12 नवम्बर 2020।आज राजीव भवन कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल की उपस्थिति में मरवाही की जीत का जश्न मनाया गया।
सर्व प्रथम मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने इस जीत के लिये मरवाही की जनता को धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का शुक्रिया किया जिनकी मेहनत से ये ऐतिहासिक जीत संभव हो सका। व कांग्रेस के नव निर्वाचित विधायक डॉ के के ध्रुव को इस जीत की बधाई दी।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ,पंचायत मंत्री टी एस सिंहदेव, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल,आबकारी मंत्री कवासी लकमा, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डेहरिया,पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ,कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत , खनिज न्यास के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, मुख्यमंत्री के सलाहकार ,राजेश तिवारी , पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, बिलासपुर विधायक शैलेश पाण्डेय, तानाखार विधायक मोहित केरकेट्टा, संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष ठाकुर,प्रदेश उपाध्यक्ष व मरवाही संगठन प्रभारी अटल श्रीवास्तव, प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी एवं बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारीगण व कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।