“सुपर इन्वेस्टिगेटर सर्टिफिकेट” से सम्मानित हुए टीआई शानिप रात्रे
बिलासपुर 11 नवम्बर 2020। प्रदेश महिलाओं और बच्चो के विरुद्ध घटित अपराधों की विवेचना कर कोर्ट में त्वरित चालान पेश करने वाले विवेचक अधिकारी को डीजीपी डीएम अवस्थी ने “सुपर इन्वेस्टिगेटर सर्टिफिकेट” प्रदान कर सम्मानित किया है।
छत्तीसगढ़ के अनुसंधान विभाग पुलिस मुख्यालय, रायपुर से जारी की गई विवेचक अधिकारियों की सूची में बिलासपुर सरकंडा थाना प्रभारी वर्तमान सिविल लाइन थाना प्रभारी शानिप रात्रे का नाम सबसे ऊपर है। इसी तरह सब इंस्पेक्टर जे एस ठाकुर व प्रदेश के अलग अलग जिलों के 4 सब इंस्पेक्टर व 4 एएसआई का नाम शामिल है। जिन्हें मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में डीजीपी ने सम्मानित किया।
Live Cricket
Live Share Market