मरवाही में जोगी का किला हुआ ध्वस्त, कांग्रेस के कुशल रणनीतिकार अटल, शैलेष व अर्जुन का इस जीत में रहा बड़ा योगदान

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

मरवाही 10 नवम्बर 2020। आखिरकार मरवाही में काँग्रेस की जीत के साथ 20 सालों से मरवाही में राज करते आ रहे जोगी परिवार का किला आज ध्वस्त हो गया है।

मरवाही पिछले 20 सालों से जोगी परिवार का गढ़ माना जाता रहा है। मरवाही और जोगी एक दूसरे के पर्याय बन चुके थे। मरवाही क्षेत्र की जनता ने हर बार यँहा से जोगी परिवार को ऐतिहासिक मतों से विजय दिलाकर सत्ता में आसीन किया था। लेकिन अबकि बार यह किला ध्वस्त हो गया है, कांग्रेस पार्टी ने इस किले को ढहा दिया है।

कांग्रेस पार्टी ने अपने दिग्गज नेताओ को यंहाँ की चुनाव कमान सौपी थी , जिनके कुशल रणनीति का परिणाम है कि आज कांग्रेस ने यँहा से ऐतिहासिक मतों से अपनी जीत दर्ज कराई है। कांग्रेस पार्टी ने सर्वप्रथम संगठन प्रभारी के रूप में प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव को यँहा का जिला संगठन प्रभारी बना कर उन्हें जवाबदारी सौपी, वंही बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय जैसे सहज , सरल ,सौंम्य व्यक्तित्व के धनी व प्रखर वक्ता को स्टार प्रचारक के रूप में दक्षिण मरवाही की कमान सौपी तथा प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री व ओजस्वी वक्ता अर्जुन तिवारी को गौरेला क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई। इन तीनो की कुशल रणनीतियों व प्रबंधन का परिणाम है कि आज मरवाही में जोगी का किला ध्वस्त हुआ और मरवाही में कांग्रेस ने अपना जीत का परचम फहराया है।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close