बिलासपुर 09 नवम्बर 2020। पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल के द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ एवं नशीली पदार्थ के तस्करी तथा व्यापार पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।
इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्री संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक महोदया सरकंडा श्रीमती निमिषा पांडेय के मार्गदर्शन में मस्तूरी पुलिस के द्वारा पूर्व में अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी की कार्रवाई की गई है।
क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों के व्यापार या तस्करी करने वालों के विरुद्ध में मुखबिर तैनात किया गया है। जिसके द्वारा मस्तूरी पुलिस को सूचना मिली कि पाराघाट निवासी प्रदीप सोनी के द्वारा अपने डस्टर कार में अवैध नशीली पदार्थ कोडीन युक्त कफ सिरप का परिवहन किया जा रहा है ।सूचना पर मस्तूरी थाना प्रभारी फैजुल शाह के द्वारा 2 टीम बनाकर मस्तूरी जयरामनगर मार्ग पर घेराबंदी की गई ।इस दौरान 1 सिल्वर कलर के डस्टर वाहन क्रमांक JH 05 BP 5820 को रोका गया तथा तलाशी लेने पर अवैध कोडिंयुक्त कफ से सिरप बरामद हुई। पूछताछ पर उसने बताया कि वह कोडिन युक्त कफ सिरप बलौदा थाना जिला जांजगीर चाम्पा निधि मेडिकल के संचालक प्रणव पांडे पिता स्वर्गीय गोविंद पांडे से लेकर आ रहा है ।मामले में मस्तुरी पुलिस ने विधिवत कार्यवाही करते हुए प्रदीप सोनी पिता दुर्गा प्रसाद सोनी तथा प्रणव पांडे पिता गोविंद पांडे के विरुद्ध अपराध क्रमांक 484 / 2020 धारा 21 22 एनडीपीएस एक्ट कायम किया गया तथा इनके कब्जे से 140 कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया जप्त कफ सिरप का मूल्य ₹19600 है तथा घटना में प्रयुक्त वाहन भी जप्त की गई। जिसका बाजार मूल्य ₹800000 है इस तरह मामले में कुल ₹8,19,600/- की संपत्ति जप्त की गई है।
गिरफ्तार दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय रिमांड पर भेजा गया। पुलिस ने कहा कि उनके द्वारा इस तरह नशीली पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।