अपोलो में “नर्सिंग होम एक्ट” नियमो का पाया गया उलंघन, कमियों को तीन दिनो मे ठीक करने दिया गया निर्देश

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

बिलासपुर 09 नवम्बर 2020। नर्सिंग होम इंचार्ज अधिकारियों द्वारा आज सुबह अपोलो हॉस्पिटल का निरीक्षक किया गया। जंहा कुछ कमियां पाई गई जिसे तीन दिनों के भीतर अपोलो को ठीक करने हेतु निर्देशित किया गया है।

स्वास्थ्य विभाग की “नर्सिंग होम एक्ट” के 14 अधिकारियों की टीम ने आज सुबह अपोलो हॉस्पिटल का निरीक्षक किया। जंहा पाया गया कि अपोलो हॉस्पिटल नर्सिंग होम एक्ट इंचार्ज के रुप मे नाम ऑनलाइन आवेदक क्रमांक TBILA01732 में डॉ सजल सेन का नाम दिया गया था। परंतु वर्तमान में डॉ दीपज्योति सेन है। जिसे सुधारने को कहा गया है, अपोलो हॉस्पिटल 300 बिस्तरों वाला मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल है। इनके द्वारा बड़े पैथो लॉजिकल लेब का संचालन किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में नर्सिंग होम एक्ट के नियमानुसार डायनोसिस व फिजियोथेरेपी इकाई हेतु अलग से नर्सिंग होम एक्ट आवेदक करना होगा, ओटी का स्वाब कल्चर रिपोर्ट उपलब्ध नही था, इनका सोनोग्राफी यूनिट भी डॉ सजल सेन के नाम से दर्ज है, जिसे सुधार कर डॉ दीप ज्योति दस के नाम से किया जाना होगा, कार्यरत समस्त चिकित्सको ने नाम व योग्यता की सूची मांगी गई है, अपोलो हॉस्पिटल में लगभग 1300 कर्मचारी कार्यरत है सभी कर्मचारियों का डेटा बेस तैयार करने को कहा गया है। “नर्सिंग होम एक्ट” की टीम के द्वारा उक्त सभी कमियों को तीन दिनों के अंदर ठीक करने को अपोलो को निर्देशित किया गया है।

उक्त निरीक्षक टीम में आंशिक पाण्डेय( डिप्टी कलेक्टर/नोडल अधिकारी स्वास्थ्य), डॉ0 प्रमोद महाजन (सीएचएमओ), डॉ0 प्रभाकर नायडू (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ अनिल श्रीवास्तव( जिला मलेरिया अधिकारी), मनीष श्रीवास्तव( जिला आयुर्वेदिक अधिकारी),इं0 गोपाल ठाकुर( सहा0अभियंता नगर निगम),डॉ राजेश पटेल (बॉयो मेडिकल इंचार्ज),डॉ सौरभ शर्मा( नोडल अधिकारी राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम),हार्दिक सेलारका (सलाहकार सीएमएचओ कार्यालय),गिरीश दुबे (सलाहकार आयुष्मान भारत),डॉ सीबी मिश्रा (मेडिकल ऑफिसर ,रेडीयोलॉजिस्ट),प्रवीण शर्मा (प्रभारी लिपिक नर्सिंग होम एक्ट),शशांक वर्मा (प्रभारी लिपिक, पीसीपीएनडीटी) आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

“नर्सिंग होम एक्ट के अधिकारियों द्वारा बताई गई सारी कमियों को तत्काल ठीक किया जा रहा है।”
                     देवेश गोपाल
( पीआरओ,अपोलो हॉस्पिटल )
Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close