बलौदाबाजार 09 नवम्बर 2020 – बिलाईगढ़ ब्लॉक में कोरोना थमने का नाम ही नहीं ले रहा है ब्लॉक में हर रोज कहीं न कहीं से कोरोना के मरीज मिल रहे हैं।अब गावों में कोरोना का सामुदायिक संक्रमण हो चुका है इस बात को नकारा नहीं जा सकता,वहीं इस वायरस से मौतें भी हो रही है स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार शुगर, बीपी, कैंसर,हृदय अन्य गंभीर रोग से पीड़ित मरीजों की ज्यादा मौतें हो रही है। विभाग ने ऐसे मरीजों को ज्यादा सतर्क रहने कि सलाह दी है।इस सप्ताह सरसीवा अंचल के ग्राम पचपेड़ी में 56 कोरोना के संक्रमित मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक गंभीर मरीजों को जिला कोविड अस्पताल बलौदा बाजार,बाकी के सामान्य रूप से पीड़ित मरीजों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोपालपुर और होम आइसोलेशन में ईलाज सुचारू रूप से चल रहा है।आपको बता दें कि विगत हप्ते अंचल के जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक राधे श्याम बरिहा उम्र 54 वर्ष और गीरसा संकुल समन्वयक घनश्याम साहू 53 साल का कोरोनावायरस से मौते हुई है।