मस्तूरी 9 नवंबर 2020 बहुजन नायक बुलेटिन पत्रिका के प्रधान संपादक स्व.श्री जनार्दन सर एवम सतनामी एकता मंच के संयोजक स्व. श्री प्रशांत सोनी जी को मीटिंग में उपस्थित सभी सदस्यों के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित किया गया । उसके बाद सांविधान के प्रस्तावना के साथ शपथ लिया गया तत्पश्चात आज के बैठक के विषय पर चर्चा प्रारंभ किया गया सबसे पहले सतनामी एकता मंच के अध्यक्ष श्री मन्नू कुर्रे जी द्वारा आगामी 17 दिसंबर और 18 दिसंबर के कार्यक्रम पर प्रकाश डाला गया उनके द्वारा 17 दिसंबर को बाबा गुरु घासीदास के विचारों और उनके जीवन के संघर्षों को सर्वसमाज के युवाओं और लोगो को जानने समझाने के लिए विचार संगोष्ठी का आयोजन और 18 दिसंबर सुबह सतनाम शोभा यात्रा हरवर्ष की तरह निकाले जाने पर चर्चा किया गया ।
उसके बाद मीटिंग में उपस्थित सभी साथियों से बारी बारी अपने अपने विचार रखने हेतु आमंत्रित किया गया इसी बीच महेंद्र वानी जी ने गुरु बाबा घासीदास के जयंती अवसर पर संगोष्ठी के उद्देश्य साथ ही 18 दिसम्बर के दिन शोभायात्रा के प्रभाव पर सविस्तार से चर्चा किया गया । सभी साथियों के द्वारा सफल कार्यक्रम के लिए अपने विचार व्यक्त किया गया आज के मीटिंग में संम्मानीय शिव सोनी , दिनेश भारती, सुरेश श्रीवास, संजू राठौर,महेन्द्र वानी, प्रदीप भार्गव, दिनेश सुरक्षित, रवि कपूर, उमेश भार्गव, बलीराम दिव्य , योगेश भार्गव, संतोष, संतोष अंचल, मोहनलाल, सत्यजीत राय, लल्ला चंद्रसेन, राहुल , टीनू दिव्य , गोल्डी आदि साथीगण उपस्थित रहे।