बिलासपुर 05 नवम्बर 2020।त्योहारों के सीजन को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार शहर के चौक चौराहों में गाडियों की चेकिंग की जा रही है।
आज शहर के पुराना बस स्टेण्ड के चौक में ट्रैफिक पुलिस के द्वारा सभी आने जाने वाले गाड़ियों को रोक कर चेकिंग की गई। साथ ही मास्क न लगने वाला पर भी कार्यवाही किया गया।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल व अति पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के निर्देशो पर त्याहारों के सीजन को देखते हुए व शहर में आपराधिक गतिविधियों पर लगाम कसने पुलिस द्वारा शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर इसी तरह गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है।
ट्रैफिक थाना प्रभारी ए.एक्का व एस आई मणि भगत ने दो अलग अलग टीम बनाकर पुराने बस स्टैंड चौक में आते जाते सभी गाड़ियों की चेकिंग करते नजर रहे।