मरवाही 05 नवम्बर 2020। मरवाही के उप चुनाव में कांग्रेस बहुत ही अच्छे एवम सम्मान जनक लीड के साथ जीतेगी, यह दावा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवम गौरेला ब्लॉक के चुनाव प्रभारी अर्जुन तिवारी ने किया है।
महामंत्री तिवारी ने जीत के अहम बिंदु का खुलासा करते हुये कहा कि अव्वल तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही को जिला बनाकर जिस तरह विकास का पिटारा खोला और सड़क,शिक्षा, स्वास्थ्य एवम सिंचाई के लिये साढ़े तीन अरब रुपये की लागत वाली परियोजनाओं को मंजूरी दिये, 20 वर्षो से लंबित बस्ती बगरा को उपतहसील का दर्जा देते तत्काल नायब तहसीलदार की पोस्टिंग, गौरेला- पेंड्रा को नगर पालिका तथा मरवाही को नगर पंचायत, मरवाही में उद्यानिकी महाविद्यालय की स्थापना जैसे विकास परक कार्यों ने समूचे विधान सभा क्षेत्र के लोगो का ध्यान खींचा और क्षेत्र की जनता ने शुरुआत में ही मन बना लिया कि आगामी तीन साल वे सरकार के साथ रहेंगे। इसी का परिणाम की मुख्यमंत्री का जहां जहां चुनावी सभा हुआ भारी तादात में लोगो की उपस्थिति रहा।
संगठनात्मक दृष्टि से प्रदेश प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने जिस तरह से सामाजिक संरचना के हिसाब से विधायक व प्रदेश काँग्रेस के बड़े पदाधिकारियों की क्षेत्र में तैनाती किये और काँग्रेस जनों ने पूरी ईमानदारी से कांग्रेस को जिताने परिश्रम किये वह भी लाजवाब था।स्थानीय जिला कांग्रेस संगठन की बूथ इकाई से लेकर जिले के पदाधिकारियों तक कि भूमिका महत्वपूर्ण रहा।
महामंत्री तिवारी ने कहा कि पूरे चुनाव के दरम्यान जोगी कांग्रेस एवम भाजपा के नेताओ का 15 वर्षों से चला आ रहा अवैध गठबंधन के खुलासे से क्षेत्र के लोगों को समझ आ गया कि इस अंचल के विकास को रोकने में भाजपा व जोगी कांग्रेस जिम्मेदार हैं, इसलिये क्षेत्र की जनता ने दुगने उत्साह से कांग्रेस के पक्ष में मतदान किये है और कांग्रेस सम्मान जनक लीड के साथ चुनाव जीतेगी।