रायपुर 05 नवम्बर 2020। खेतों में फसलों की लुआई पूरी हो जाने के बाद लुआई को अंतिम रूप देना “बढ़ौना” कहा जाता है। इस परम्परा का निर्वहन छत्तीसगढ़ में प्रायः सभी किसान करते आ रहे है।”बढ़ौना” की यह परम्परा प्रायः घर के मुखिया द्वारा ही किया जाता है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने कल सोशल मीडिया में इस परंपरा का निर्वहन करते अपनी धर्म पत्नी व बेटी की पिक्चर पोस्ट की है। और लिखा है कि…..
कल मेरी धर्मपत्नी और मेरा बेटा खेत में “बढ़ौना” कर रहे हैं और हमारे छत्तीसगढ़ की परम्परा को पूरी जिम्मेदारी से निभा रहे हैं।
हर माँ-बाप के लिए ये बहुत ही आनंददायक क्षण होता है जब आपके दिए हुए संस्कार आपके बच्चों में नज़र आते हैं। एक पिता को इससे ज्यादा और क्या चाहिए कि उसका बेटा अपने घर की परम्पराओं को पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी से निभा रहा हैं।