मरवाही 29 अक्टूबर 2020। आज मरवाही के कोटमी ग्राम में स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टी एस सिंहदेव ने सभा लिया।
जिसमे मंत्री सिंहदेव बोले कोटमी की जनता से कि भुपेश सरकार ने वो सब किया जो आपने मांग की थी । आपकी मांग पर मरवाही- पेंड्रा -गौरेला को जिला बनाया, करोड़ो के विकास कार्य की सौगात दी। आगे भी मरवाही के विकास के लिए जो हो सकेगा हमारी सरकार करेगी। मरवाही की जनता के साथ कांग्रेस की भुपेश बघेल की सरकार हर समय खड़ी है।
इस अवसर में कोटमी में शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ,गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ,रायपुर सांसद श्रीमती छाया वर्मा,बिलासपुर विधायक शैलेश पाण्डेय, तानाखार विधायक मोहित केरकेट्टा, राम कुमार यादव, भुवनेश्वर बघेल ,श्रीमती चन्नी साहू, बृहस्पति सिंह, श्रीमती रश्मि सिंह ,श्रीमती उत्तरी जांगड़े, श्रीमती अम्बिका सिंहदेव, अरुण सिंह ,प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ल यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कोको पाढ़ी ,पंकज सिंह, आशीष अवस्थी, मरवाही जिला कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता ,बून्द कुँवर , भोला , अमन शर्मा, किसान नेता विनय शुक्ला, सेवादल के अशोक शुक्ला और कांग्रेस संगठन के पदाधिकारी गण, स्थानीय कार्यकर्ता बिलासपुर-कोटा के सभी एल्डरमैन ,पार्षदगण सभी उपस्तिथ थे।