मरवाही 30 अक्टूबर 2020। कोडगार मुरमुर में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की आम सभा मे अपने मुखिया को सुनने पहुँचे हजारों ग्रामवासी पहुचे। सभी ग्रामवासियों ने गौरेला ,पेंड्रा, मरवाही को जिला बनाए जाने का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सादर अभिनंदन एवँ स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर के के ध्रुव को जिताने के लिए सभी ग्रामवासियों से अपील की।
जिसका सभी ग्रामवासियों ने हाथ उठाकर अपनी सहमति प्रदान की। साथ ही पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल, सांसद ज्योत्सना महंत,आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने भी मंच से ग्रामवासियों को संबोधन किया।
मुख्यमंत्री के सलाहकार राजेश तिवारी एवँ प्रदेश के उपाध्यक्ष एवँ गौरेला,पेंड्रा,मरवाही के संग़ठन प्रभारी अटल श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में यह आमसभा सफलता पूर्वक संम्पन्न हुआ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से पेंड्रा ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास, बिलासपुर शहर कांग्रेस के उपाध्यक्ष धर्मेश शर्मा, बिलासपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 02 के अध्यक्ष अरविन्द शुक्ला एवँ पेंड्रा के पूर्व पार्षद अंसर जुंजानि की प्रमुखरूप से सहभागिता रही ।