मरवाही उप चुनाव:सांसद अरुण साव जनसंपर्क व चौपाल कर बीजेपी प्रत्याशी के लिए मांग रहे है वोट
बिलासपुर 29 अक्टूबर 2020। बिलासपुर लोक सभा के सांसद अरुण साव ने आज मरवाही क्षेत्र का दौरा कर लोगो से जनसंपर्क किया और बीजेपी के प्रत्याशी डॉ.गंभीर सिंह के पक्ष में प्रचार किया।
बिलासपुर लोकसभा सांसद अरुण साव का आज मरवाही कें उप चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी डॉ गंभीर सिंह के चुनाव प्रचार के लिए आज दिन भर का विस्तृत कार्यक्रम रखा गया है। मरवाही विधानसभा के ग्राम बचारवार,पतगवा,बघा, अड़भार, कुड़कई, सेवरा,झाबर,कुदरी,पिपलाकर, अभनपुर, लटकोनी गिरारी, बसंतपुर,सरखोर आदि क्षेत्रो में उनका कार्यक्रम रखा गया है। जंहा क्षेत्र की जनता से बीजेपी प्रत्याशी डॉ गंभीर सिंह के लिए वोट मांगेंगे।
आज सुबह ग्राम कुदरी व झाबर में जनसंपर्क एवं चौपाल कर लोगो से बीजेपी को वोट देने की अपील की।
Live Cricket
Live Share Market