मरवाही 29 अक्टूबर 2020। मरवाही उप चुनाव को लेकर कल दोपहर से मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का चुनावी दौरा मरवाही क्षेत्रो में होगा। जंहा वे क्षेत्र के अलग अलग जगहों में आमसभा को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री बघेल दोपहर 1.50 को हेलिकॉप्टर से गौरेला पहुचेंगे। उसके पश्चात दोपहर 2 से शाम 4.40 तक बस्ती बगरा ( गौरेला), दानिकुंडी (मरवाही) में आम सभा को संबोधित करेंगे । शाम 4.45 से 5.45 तक उनका ग्राम करगीकला, गुल्ल दाद, पीपरदोल, कुम्हारी, मरवाही आदि क्षेत्रों में रोड शो का कार्यक्रम रखा गया है। तथा शाम 6 बजे मनेन्द्रगढ़ एसईसीएल विश्रामगृह में विश्राम करेंगे।
मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को सुरक्षा के लिए जेड प्लस की सुरक्षा मिली हुई है। जिसके लिए सभी प्रशासनिक व्यवस्था उनके इस दौरे को लेकर दुरुत रखा गया है।