दक्षिण मरवाही प्रभारी शैलेश पाण्डेय कांग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ डॉ ध्रुव के प्रचार में रोज कर रहे है सभायें
मरवाही 27 अक्टूबर 2020। दक्षिण मरवाही के प्रभारी व बिलासपुर शहर के विधायक शैलेष पाण्डेय लगातार कांग्रेस प्रत्याशी डॉ के.के ध्रुव के समर्थ में दक्षिण मरवाही क्षेत्र के हर ग्राम में सभायें कर कांग्रेस को जिताने की अपील कर रहे है।
आज उन्होंने क्षेत्र के ग्राम – परासी में घर घर जा कर लोगो से कांग्रेस के प्रत्याशी को वोट देने की अपील की गई व कांग्रेस प्रत्याशी डॉ के के ध्रुव के लिए आशीर्वाद मांगा गया।
इस दौरान विधायक शैलेश पाण्डेय के साथ कुँवर निषाद,अटल श्रीवास्तव ,पंकज सिंह ,विनय शुक्ला ,अमित तिवारी श्री पंकज तिवारी , आशीष मोनू अवस्थी ,जवाहर ,प्रफुल्ल प्रकाश , गौतम श्रीमती कृष्ना पटेल, श्रीमती अनसुईया और बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।
Live Cricket
Live Share Market