तख़तपुर 27 अक्टूबर 2020। 26 अक्टूबर की सुबह 5 बजे शौचालय के लिए घर से निकल रही पीड़िता को गांव के मुकेश रजक नामक लड़के ने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर पकड़ लिया और मुकेश रजक ने अपने घर के शौचालय में ले जा कर उसके साथ बलात्कार किया।
उक्त घटना की शाम जब घर मे लड़की कि मां ने अपनी लड़की को उदास बैठे देखी तो उसकी उदासी का कारण पूछी तब लडकी ने अपनी मां को घटना की सारी जानकारी दी। तब लड़की की मां ने उक्त घटना की लिखित शिकायत तख़तपुर थाने में दर्ज कराई।
तख़तपुर थाना ने पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर धारा 376,506,34 भदवि घटना घटित पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। तथा उक्त प्रकरण की जानकारी पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ,अति0 पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय ध्रुव व अनुविभागीय अधिकारी कोटा को दिया गया व उनसे निर्देशन व मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी पारस पटेल ने तात्काळ एक टीम गठित कर सभी आरोपियो की घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है।
आरोपी मुकेश रजक पिता रामचरण रजक उम्र 20 वर्ष,रामकुमार सारथी पिता परमात्मा सारथी उम्र 33 वर्ष संजय धुरी पिता दयाराम धुरी उम्र 20 वर्ष सभी निवासी मोड़,थाना, तख़तपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में पेश किया गया है।