बिलासपुर 27 अक्टूबर 2020। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के राजेन्द्र नगर निवासी 32 वर्षीय विवाहिता जब कल सुबह कपड़े सुखा रही थी । तो मुहल्ले के ही 45 वर्षीय व्यक्ति प्रभाकर राव ठाकरे उर्फ जिगरी ने बुरी नियत से उस पर भद्दे कमेंट करते हुए छेड़छाड़ करने लगा तथा उक्त विवाहिता के मना करने पर उसके साथ मारपीट कर उसके कपड़े फाड़ दिये। जब उसकी 11 वर्षीय पुत्री बीच बचाव के लिए आई तो उसके साथ भी मारपीट करने लगा। जिसकी रिपोर्ट महिला ने सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई थी। महिला की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 748 /20 धारा 354 ख, 294, 323, 324 भदवि के तहत अपराध दर्ज किया गया।
मामला महिला से संबंधित होने के कारण थाना प्रभारी शनिप रात्रे ने इसकी सूचना तात्काळ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल एवं अति0पुलिस अधीक्षक उमेश अग्रवाल को दी व उच्च अधिकारियों से निर्देश प्राप्त कर तात्काळ आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम भेजी गई। आरोपी पुलिस से बचने के लिए छुपने की इधर उधर कोशिश करता रहा लेकिन विफल रहा। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी शनिप रात्रे,उप0 नि0 योगेश गुप्ता, आरक्षक जय साहू ,संजीव जांगड़े आदि का विशेष योगदान रहा।