सांसद अरुण साव ने 23 करोड़ रुपये लागत से बनने वाली 50 किमी दूरी की 7 सड़कों का किया भूमि पूजन

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

बिलासपुर 26 अक्टूबर 2020। बिलासपुर लोकसभा के सांसद अरुण साव ने सोमवार को गनियारी में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की 23 करोड़ रुपए लागत की कुल 50 कि.मी. लंबी 7 सड़कों का भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की बदौलत दूरस्थ गांव भी विकास की मुख्य धारा से जुड़ रहे हैं। यह योजना ग्रामीणों के लिए वरदान साबित हुई है।

तखतपुर विकासखंड के ग्राम गनियारी में आयोजित उक्त भूमिपूजन कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती हर्षिता पाण्डेय, क्षेत्रीय जनपद सदस्य व सरपंच उपस्थित थे। इस मौके पर जिन सात सड़कों का भूमिपूजन किया गया उनमें गनियारी से पेण्ड्री (व्याहा- चनाडोंगरी ) 9.10 कि.मी. लागत 638.69 लाख रुपए, तखतपुर से हरदी (व्याहा-पकरिया) 10.61 कि.मी. लागत 746.66 लाख रुपए, एन. एच. 130 संबलपुरी से लाखासार (व्याहा-बहतराई) 7.50 कि.मी. लागत 327.26 लाख रुपए, सकरी से एन.एच. 130 परसदा (व्याहा- चिचिरदा) 5.90 कि.मी. लागत 286.50 लाख रुपए, एस.एच. 08 भुंडा से गोबरीपाट 6.35 कि.मी. 440.93 लाख रुपए, भकुर्रा नवांपारा से कोटा-लोरमी रोड (व्याहा- टांडा) 5.10 कि.मी. 192.46 लाख रुपए एवं भुंडा से मंगला भैंसाझार (व्याहा-भनुवाकापा) 5.60 कि.मी. लागत 247.43 लाख रुपए की सड़क शामिल है।

उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद अरुण साव ने कहा कि भारत रत्न स्व. अटल बिहारी बाजपेयी गरीबों की समस्याओं, उनके दुःख-दर्द को समझने वाले प्रधानमंत्री थे। इसीलिए उन्होंने ग्रामीणों का आवागमन सुलभ बनाने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना बनाई। जिसके माध्यम से अब तक देश के अनगिनत गांव विकास की मुख्यधारा से जुड़ चुके हैं। कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ने भी संबोधित किया।

इस मौके पर पीएमजीएसवाई के कार्यपालन अभियंता वरुण सिंह राजपूत, उप अभियंता रमेश चंद्र साहू सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close