छत्तीसगढ़ ओड़िसा एवं म.प्र. के रोटरी सहायक प्रान्तपालों का प्रशिक्षण सत्र सीखी नेतृत्व की जानकारी

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

बिलासपुर 07 मार्च2021। रोटरी क्लब बिलासपुर क्वीन द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ ओड़िसा एवं म.प्र. के रोटरी असिस्टेंट गवर्नरट्रेनिंग सेमिनार का आयोजन दिनांक ६ ,७ मार्च कोडिस्ट्रिक ट्रेनर डा. निखिलेश त्रिवेदी के मार्ग दर्शन में प्रारंभ हुआ।

क्लब की अध्यक्षा- शिल्पी चौधरी द्वारा स्पीकर्स का स्वागत करते हुए क्लब के सेवा प्रकल्पो के विषय में जानकारी दी। आयोजन चेयरपर्सन प्रेरणा खुराना ने प्रशिक्षण शिविर की महता को प्रतिपादित करते हुए वर्तमान परिप्रेक्ष्य में अ.जी ट्रेनिंग को महत्वपूर्ण बताया प्रथम सत्र के मॉडरेटर पूर्व प्रांतकल राकेश दावे जीने लीडरशिप की बारीकियो से परिचित करते हुए प्रशिक्षण प्रारंभ किया। रोल्ज़ एंड रेस्पॉन्सिबिलिटी स्ट्रटीजिक प्लानिंग रोटरी थीम २१-२२ स्पेसल अटेंशन सदस्यता अभिवृद्धि पब्लिक रिलेशन फाउन्डेशन सेवा गतिविधियों में निरंतरता विषयो पर निर्वाचित प्रान्तपाल शशांक रस्तोगी डा. राजीव शर्मा सुनील फाटक, सुबोध तोले जतिन्दर शर्मा ने इंटरेक्शन के माध्यम से सहायक प्रान्तपालो को प्रशिक्षित किया।

विदित हो की तीन प्रान्तों छत्तीसगढ़ म.प्र. एवं ओड़िसा से ७६ रोटरी क्लबों को प्रशासनिक व्यवस्थापन की दृष्टि से संचालित करने रोटरी अंतर्राष्ट्रीय द्वारा २७ असिस्टेंट गवर्नर्स का मनोनयन किया गया है।

विदित हो कि सहायक प्रान्तपालों का रोटरी सत्र १ जुलाई २०२१ से प्रारंभ होगा। आयोजन में सत्र २१२१ -२२ की प्रथम महिला श्रीमती निलाम्बरि फाटक, डिस्ट्रिक सेकेटरी जनरल (२०२१-२२) अखिल मिश्र, क्लब सचिव मनीषा जायसवाल, कोषाध्यक्ष वंदना सिंह ,क्षमा सिंह उप अध्यक्ष, अध्यक्ष इलेक्ट अर्चना अग्रवाल,वन्दना चतुर्वदी, एकता विरवानी, श्रद्धा खंडूजा,स्वाति श्रीवास्तव, रुचिका कौर,शेफाली दुआ,भावना चोपड़ा,नेहा गोविंदनी,सुनीता खेत्रिपाल, प्रक्रति वर्मा समीर कनाडे,अशोक गुप्ता उपस्थित थे।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close