जिले के चार थाना प्रभारियों व दो प्रशिक्षु डीएसपी का एसपी प्रशांत अग्रवाल ने किया ट्रान्सफर
बिलासपुर 12 अक्टूबर 2020। पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा जिले में चार थाना प्रभारियों व दो प्रशिक्षु डीएसपी का पुनःतबादला किया गया है।
जारी नये आदेश में निरीक्षक सनिप रात्रे थाना प्रभारी सिविल लाइन, निरीक्षक जेपी गुप्ता थाना प्रभारी सरकंडा, निरीक्षक राजकुमार सोरी थाना प्रभारी सीपत व निरीक्षक रंजीत कंवर थाना प्रभारी अजाक बनाया गया है। एवं वर्तमान सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी सृष्टि चन्द्राकर को अजाक थाना भेजा गया है। वंही वर्तमान सरकंडा थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी ललिता मेहर को महिला थाना भेजा गया है।
Live Cricket
Live Share Market