मरवाही उप चुनाव: अजित जोगी के इस गढ़ को भेदना यूं आसान काम नही है..
बिलासपुर 13 अक्टूबर 2020। मरवाही उप चुनाव की चर्चा आज पूरे प्रदेश में हो रही है और हो भी क्यों ना..!! प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी का गढ़ जो है। आज अजीत जोगी भले ही इस दुनिया मे न रहे पर मरवाही के लोगो के दिलो मे आज भी उनकी मौजूदगी देखी जा सकती है। अजीत जोगी व मरवाही की जनता के बीच इस कदर गहरा संबंध रहा है। इसलिए तो वे जब भी यँहा से चुनाव लड़े, यँहा की जनता ने उन्हें ऐतिहासिक मतों से ही विजयी दिलाया।
आज अजीत जोगी इस दुनिया मे नही रहें । लेकिन उनकी पार्टी जनता कांग्रेस( जोगी) अजित जोगी की इस गढ़ को बचाने में लगी हुई है। अजित जोगी की फ़ोटो के सहारे उनका परिवार इस सीट को जीतने , चुनावी कमान सम्भाले मैदान में है। कांग्रेस पार्टी भी बखूबी जानती है कि जोगी के इस गढ़ को भेदना यूं आसान काम नही है। इसलिए तो उन्होंने 30 स्टार प्रचारकों की फौज लगा दी है , मंत्रिमंडल के दिग्गज मंत्रियो व विधायको को क्षेत्रो का प्रभार सौपा गया है, करोड़ो की विकास कार्यो की घोषणाये की गई है। कांग्रेस पार्टी इस सीट को अब अपनी प्रतिष्ठा का प्रश्न बनाकर पूरी ताकत झोंक दी है। और यह सीट हर हाल में जितने पर मादा है। लेकिन 20 वर्षो तक मरवाही की जनता के दिलो में राज करने वाले अजित जोगी के इस गढ को भेदना यूं आसान काम नही है।
Live Cricket
Live Share Market