मरवाही 12 अक्टूबर 2020। मरवाही के कोटमी क्षेत्र के ग्राम दमदम में आज राजस्व मंत्री व जिला के प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल व विधायको की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी द्वारा ग्राम वासियों से सीधा संवाद स्थापित किया गया।
पिछले डेढ़ वर्षो से प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने पूरे जिले को बड़ी बड़ी सौगाते दिया है । कांग्रेस की सरकार आते ही अब लगातार मरवाही जिला विकास नई ऊंचाइयों को छू रहा है। भुपेश बघेल ने यँहा की जनता के लिए करोड़ों की सौगात देकर मरवाही को प्रगति की राह में आगे किया है। इस तरह कांग्रेस की भूपेश बघेल की सरकार मरवाही के विकास के लिए संकल्पित जनता के साथ है। इन्ही बातों को आम जनता तक पहुचने पार्टी के वरिष्ठ नेताओ के द्वारा मरवाही की जनता से संवाद किया गया।
आज ग्राम दमदम में प्रदेश के राजस्व मंत्री व
प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ,बिलासपुर विधायक व दक्षिण मरवाही प्रभारी शैलेश पाण्डेय, विधायक मोहित केरकेट्टा और मरवाही के जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री उत्तम वासुदेव , जाइलेश , प्रताप मरावी,अमन शर्मा और कांग्रेस के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता, युवा, महिला कांग्रेस नेता, ग्राम वासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।