बिलासपुर 08 अक्टूबर 2020। एनएसयूआई के राष्ट्रीय महासचिव विशाल चौधरी अपनी 7 दिवसीय दौरे में आज छत्तीसगढ़ पहुँच रहे है। आज दोपहर राजधानी में आयोजित एनएसयूआई की बैठक में शामिल होंगे। सायंकाल हाथरस में हुए दलित बच्ची के साथ गैंगरेप के बाद मौत की घटना को लेकर निकली जाने वाली मशाल रैली में शामिल होंगे। ततपश्चात रात्रि विश्राम के बाद कल सुबह बिलासपुर के दौरे पर आएंगे। यँहा वे सुबह से शाम तक विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। एनएसयूआई के राष्ट्रीय महासचिव विशाल चौधरी के प्रथम नगर आगमन को लेकर तैयारी बड़े जोरो से चल रही है।