हाथरस 08 अक्टूबर 2020।हाथरस रेपकांड ने आज फिर से एक नया मोड़ ले लिया है। इस रेपकांड के आरोपियों ने जेल से हाथरस के एसपी को पत्र लिख कर अपनी बेगुनाही की बात लिखी है और इस केस में पीड़िता की माँ व भाई पर हत्या का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जाँच की मांग की है।
आरोपियों द्वारा लिखे पत्र में पुलिस अधीक्षक को पूरा मामला ऑनर किलिंग का बताया गया है। मामले में चारो आरोपियों ने जेल से भेजे गए पत्र में लिखा है कि मुख्य आरोपी संदीप के साथ पीड़िता की दोस्ती थी। जिससे पीड़िता के घरवालों को यह बात मंजूर नही थी। उस दिन भी वह पीड़िता से मिलने उसके खेत पर गया था जंहा उसका भाई मौजूद था।लेकिन वह पीड़िता के कहने पर वंहा से चल आया था। बाद में उसे खबर पता चली की पीड़िता के साथ मार पीट हुई है और वह बाद में हॉस्पिटल में दम तोड़ दी।
हाथरस के पुलिस अधीक्षक को आरोपियो ने जेल से पत्र लिखा है । जिसमे आरोपी लवकुश, रवि, राम कुमार उर्फ रामू और संदीप उर्फ चंदू इन सभी ने अपने लिखे पत्र में कहा है कि उनके ऊपर झूठे आरोप लगाकर फंसाया गया है। जिसकी निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए। ताकि सच्चाई सामने आ सके और उन्हें न्याय मिल सके। पत्र के अंत मे सभी आरोपियों ने अपने अंगूठे के निशान लगाए हुए है।