बलौदाबाजार। उत्तर प्रदेश हाथरस की घटना को लेकर विगत दिनों अनुसूचित जाति ब्लॉक अध्यक्ष के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार भटगांव को ज्ञापन देकर पीड़िता को शीघ्र न्याय दिलाने की मांग की गई। ज्ञापन में बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की भाजपा सरकार को तत्काल भंग कर मृतिका मनीषा बाल्मीकि के परिवार को न्याय दिलाने हेतु बिलाईगढ़ ब्लॉक के अनुसूचित जाति के अध्यक्ष जागेश्वर निराला के नेतृत्व में आज भटगांव तहसील दार अश्वनी चंद्रा को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया । ज्ञात हो कि 14 सितंबर को दलित समाज की बेटी मनीषा बाल्मीकि का सामूहिक बलात्कार कर अपराधियों के द्वारा उनकी जीभ काट दी गई, रीढ़ की हड्डी को तोड़कर जघन्य एवं क्रूरतम् अपराध किया गया था और उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रजातंत्र और संविधान के विरुद्ध पीड़िता के शव को परिजनों की बिना उपस्थिति एवं सहमति के ही रात्रि में जला दिया गया,यहां तक कि घटना स्थल पर मीडिया को भी जाने से रोका गया इस कृत्य ने यू पी पुलिस की बर्बरता एवं गुंडाराज को प्रदर्शित करता है। जिसकी तीव्र भत्सर्ना और निन्दा पुरे देश में हो रही है। बिलाईगढ़ ब्लॉक के अनुसूचित जाति संघ ने इस घटना के कारित आरोपियों को फांसी की सजा,उस जिले कि डीएम और एसपी को बर्खास्त करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से ब्लॉक अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग जागेश्वर निराला, प्रदेश सचिव कमलेश कुर्रे, प्रदेश उपाध्यक्ष जागेश्वर लहरें, प्रदेश सचिव शंकर नारंग, जिला सचिव फिरित लाल खट्कर ,एल्डरमैन दिल हरण साहू, चंद्रशेखर हिरवानी, परमेश्वर दयाल कोसले, परस कौशिक, अरुण यादव, दीपक प्रधान, विजय देवांगन, विजया कुर्रे, विजय कुमार निराला, आदि के अलावा दर्जनों लोग मौजूद रहे।।