मरवाही दक्षिण प्रभारी एव बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे ने ली सेक्टर प्रभारियों की बैठक
बिलासपुर 06 अक्टूबर 2020। मरवाही दक्षिण प्रभारी व विधायक शैलेश पांडे ने मरवाही में कांग्रेस कार्यालय में सभी सेक्टर प्रभारियों की ली बैठक। पाण्डेय के प्रभारी बनते ही कार्यकर्ताओं में एक नया जोश और जुनून आ गया है। सभी सेक्टर प्रभारियों से बंद कमरे में एक एक कर उनकी दिल की बात पूछी ।जिससे सभी प्रभारी ने दिल खोलकर अपनी बात रखा।
मरवाही दक्षिण प्रभारी शैलेश पांडे ने सभी सेक्टर प्रभारियों की बात सुनी और कहाँ कि सभी मिलकर मरवाही को एक उन्नत विकसित क्षेत्र बनाएंगे । इसके लिए सभी प्रभारी ईमानदारी व मेहनत से कार्य करें हमारी सरकार की उपलब्धियो को जनता को बताये।
पाण्डेय ने कहा कि हम मरवाही विधानसभा चुनाव नही बल्कि लोगो के दिल जीतने आये है । अब तक भुपेश सरकार ने मरवाही के विकास के लिए अरबों रुपयों की कार्य स्वीकृत किया जा चुका है। कई दशक बाद अब कोई मरवाही की सुध ली है। अब मरवाही जिला का बहुमुखी विकास करेगा।
Live Cricket
Live Share Market