5 से 12 अक्टूबर घर-घर जाकर कोरोना लक्षण मरीजो की पहचान – सीईओ
मौसम साहू कांकेर 05/10/2020 कोरोना संक्रमण की वैश्विक महामारी के संक्रमण की दर को नियंत्रण करने के लिए छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार विभाग के पत्र अनुसार कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिले के लिए नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ डॉ. संजय कन्नौजे ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, समस्त विकासखण्डो के खण्ड चिकित्सा अधिकारी, समस्त जनपद पंचायत सीईओ को विडियो कांफ्रेश कर 5 से 12 अक्टूबर तक जिले के पूर 1083 गांवो के घर-घर जाकर मितानीन, एएनएम तथा आंगनबाड़ी की टीम लक्षण वाले मरीजों की पहचान करने के लिए कहा है।
वीडियों कांफ्रेश में बताया कि बुखार, दस्त तथा उल्टी, सूंघन व स्वाद की शक्ति का कमी पाये जाने वाले लक्षित मरीजों की पहचान कर उनका नजदीक के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो व मोबाइल यूनिट के माध्यम से रैपिड एंटीजन कीट व आरटीपीसीआर के माध्यम में कोरोना की जांच करने के निर्देश दिए ताकि संक्रमण के प्रसार को जिले में रोका जा सके। जिले के नोडल ने समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी व जनपद सीईओ को निर्देश दिया कि यदि लक्षण वाले मरीजों की रैपिड एंटीजन जांच में रिपोर्ट निगेटिव आये तो उसका शत प्रतिशत आरटीपीसीआर जांच करें साथ ही सर्वे के दौरान जो टीम गठित किया गया है व सर्वे के दौरान दल के सभी सदस्य अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेण्ट का पालन करें साथ ही 5 से 12 अक्टूबर तक घर-घर जाकर जो सर्वे किया जावेगा उसका ग्राम पंचायत के सरपंचो, पंचो सचिवो व हितग्राहियों की इसकी जानकारी रहे, इसके लिए इसका जनपद सीईओ व बीएमओ व नगर पंचायत सीएमओं को इसका पर्याप्त प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये।
हर सप्ताह मितानिन करेंगी सर्वे
जिले के नोडल अधिकारी श्री कन्नौजे ने बताया कि 5 से 12 अक्टूबर प्रथम चरण अभियान पूरा होने के बाद प्रत्येक सप्ताह 1 दिन सोमवार मितानीन अपने क्षेत्र का सर्वे कर नये लक्षण वाले मरीजों की पहचान कर उसका रिपोर्ट एएनएम के माध्यम से बीएमओ को कर उनकी जांच सुनिश्चित करेंगें। उक्त विडियो कांफ्रेन्स में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, समस्त ब्लॉक के बीएमओ व जनपद सीईओ आदि उपस्थित थे।
Live Cricket
Live Share Market