रात से शुरू हुई बारिश 10 बजें तक रूक –रूककर बरसी, सड़कों में भरा पानी
मौसम साहू कांकेर 05/10/2020 अंचल में रविवार रात को 8 बजें से अचानक शुरू हुई बारिश दूसरे दिन सुबह 10 बजें तक रूक –रूककर बरसती रही। क्षेत्र में लगातार बारिश होने से सड़कों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को सड़कों में चलने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शहर वासियों ने पानी की निकासी के लिए नाली की मरम्मत करवाने की मांग की है, जिससे सड़कों पर पानी जमा ना हो।
शहर में रात से हो रही बारिश की वजह से निर्माणाधीन सड़क के दूसरे छोर में पानी भर गया है व गड्डों के आकार लगातार बढ़ते जा रहे है, जिससे मोटर सायकल चालकों के ऊपर गिरने का खतरा बना हुआ है। शहर वासियों ने जल्द से जल्द सड़क निर्माण करवाने की मांग किए है, जिन्होने बताया कि शहर के भीतर एक तरफ सड़क बना है तो दूसरे तरफ निर्माणाधीन सड़क है।
वहीं गड्डे में भरे पानी के ऊपर से जाने के दौरान सड़क किनारे से जाने पर सड़क से निकले रॉड में फसने का डर बना हुआ है व उससे भी घायल हो सकते है। इसी तरह ऊपर नीचे रोड़ में नीचे कि ओर गड्डे लगातार बढ़ रहे है, जिससे कई लोग गिरकर घायल हो चुके है। जल्द सड़क निर्माण करने के साथ वहां सड़क पहले सड़क बराबर करने का मांग किया गया पर अब तक सड़क का सुधार नहीं किया गया है, जिससे परेशानी बढ़ गई है।
बारिश से किसान हुए परेशान
पिछले दिनों हुई बारिश की वजह से मनकेशरी क्षेत्र में तैयार फसल बाली वजह होने की वजह से गिर गया और खेत में भरने पानी में भीगने की वजह से सड़कर अंकुरित हो गया है, इससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है, इसके बाद बीती रात फिर बारिश होने से कुछ बचे फसल भी उसी तरह गिरने गए है। वहीं बारिश से बीमारियों का खतरा फसलों में लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे सुरक्षित फसल वाले किसान काफी चिंतित नजर आ रहे है।u
Live Cricket
Live Share Market